Astroaditya

Aries (मेष)

March 21 – April 19

Aries is the first sign of the zodiac. They are the first sign there as well as they are number one everywhere.

Aries (मेष)

Aries is the first sign of the zodiac. They are the first sign there as well as they are number one everywhere. Whatever endeavor they choose, they love to be number one. Aries sign owners love competition and are never hesitant to take up new and bold goals. They are highly ambitious individuals who love.

  • Aries are attractive. They are calm but their nature can be rough at times. 
  • They are rich in versatility. They dominate the society and get respect and power. 
  • They have good imagination power but often think too much.
  • They have good leadership ability. They do not like to stay in one place for a long time. 
  • It is their nature to speak less, to insist. Sometimes they remain unhappy in love relationship.
  • Aries is a fire sign, and therefore compatible with other fire signs, Leo and Sagittarius. 

 

मेष राशि

मेष राशि राशियों में पहली राशि है। ये यहॉं पहली राशि होने के साथ-साथ हर जगह नंबर वन होते हैं। ये जो भी काम चुनते हैं, नंबर एक बनना पसंद करते हैं। मेष राशि के जातकों को प्रतिस्पर्धा पसंद होती है और वे नए और साहसिक लक्ष्य लेने में कभी नहीं हिचकिचाते। ये अत्यधिक महत्वाकांक्षी व्यक्ति हैं जो सभी से प्यार करते हैं। मेष राशि के जातकों के अन्दर धन कमाने की अच्छी योग्यता होती है, उनको छोटे काम पसंद नहीं होते हैं, उनके दिमाग में हमेशा बड़ी योजनायें ही आती है। 

  • मेष राशि वाले आकर्षक होते हैं। ये शांत होते है पर इनका स्वभाव कई बार रूखा हो सकता है। 
  • ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं। समाज में इनका वर्चस्व होता है और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
  • इनकी कल्पना शक्ति अच्छी रहती है। ये सोचते बहुत ज्यादा हैं।
  • इनमे नेतृत्व क्षमता अच्छी होती है। एक ही जगह ज्यादा दिनों तक रहना इन्‍हें अच्छा नहीं लगता है। 
  • कम बोलना, जिद करना इनका स्वभाव है। कभी-कभी प्रेम संबंध में ये दुखी भी रहते हैं।
  • मेष एक अग्नि चिन्ह है, और इसलिए अन्य अग्नि राशियों, सिंह और धनु के साथ शुभ संगत है।